सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ दबंग के वर्ल्ड टूर में बिजी हैं. लेकिन इस बिजी शेड्यूल में दोनों एक्ट्रेस को कंपनी देने पहुंचे हुए हैं सलमान खान के भांजे आहिल.
आहिल के साथ मस्ती करते हुए सोनाक्षी-जैकलीन का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में आहिल जैकलीन के साथ डिजनी लैंड की सैर करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में आहिल सोनाक्षी सिन्हा के जिम ट्रेनर बनकर उन्हें एक्सरसाइज करने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने आहिल संग जैकलीन की एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में अर्पिता ने लिखा है आहिल फर्स्ट क्रश, जैकी.
Ahils first crush ! Jacky obsessed @jacquelinef143 Disneyland
बता दें इन दिनों जैकलीन रेस 3 की शूटिंग शेड्यूल के बाद डांस टूर पर हैं.