पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तो तनाव बढ़ा ही है, देश भर में आक्रोश और शोक की लहर है. पाकिस्तान के आर्टिस्ट्स के भी भारत में बैन करने की मांग लगातार हो रही है. इसके चलते सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' भी चर्चा में आ गई है. दऱअसल पिछले कुछ समय से आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स सलमान की फिल्मों में अपनी आवाज़ देते रहे हैं और माना जा रहा था कि फिल्म 'भारत' में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी सामने आया था कि अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आतिफ और राहत के गाने थे और भारत-पाक संबंधों में तनाव को देखते हुए उन्हें हटा दिया गया है.
लेकिन ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की इस फिल्म में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार का कोई गाना नहीं था. पिंकविला की एक रिपोर्ट का दावा है कि फिल्म 'भारत' में किसी भी पाकिस्तानी सिंगर ने कोई गाना गाया ही नहीं है तो फिल्म से किसी सॉन्ग को हटाने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. इसके अलावा डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, सलमान किसी भी मायने में अपनी रेपोटेशन को ताक पर रखने की फिराक में नहीं है इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए किसी भी पाकिस्तान गायक का इस्तेमाल नहीं किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
सूत्र के मुताबिक, इस बार सलमान जानते थे कि उनके लिए पाकिस्तान गायकों को बैन करने वाली मांगें ठुकराना आसान नहीं होगा. सलमान मानते हैं कि आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान की आवाज़ उन पर अच्छी लगती है लेकिन वे ये भी जानते हैं कि इस समय देश की दशा और दिशा के हिसाब से वास्तविकता को स्वीकारने की जरुरत है. सलमान अगर अपने फायदे के लिए कोई कदम उठाते तो वर्तमान माहौल में उनकी इमेज को एक बहुत बड़ा धक्का लग सकता था और सलमान इस रिस्क को बिल्कुल नहीं लेना चाहते थे. गौरतलब है कि सलमान और कटरीना स्टारर ये मल्टीस्टारर फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है.