बॉलीवुड स्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' के दूसरे सॉन्ग का टीजर वीडियो रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'मीठी-मीठी चाशनी'. सॉन्ग को सलमान खान और कटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. गाने में सलमान खान और कटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली.
टीजर वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, "इस ईद, इश्क मीठा है. चाशनी टीजर वीडियो आउट." सोशल मीडिया पर गाने के टीजर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग बोल रहे हैं कि गाने को जल्दी रिलीज किया जाए, इंतजार नहीं हो रहा. वहीं एक यूजर ने लिखा- सब मीठा-मीठा लग रहा है.
This Eid... Ishq meetha hai... #ChashniTeaser OUT NOW - https://t.co/byYVQeKSXo@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @VishalDadlani @ShekharRavjiani #AbhijeetSrivastava @VMVMVMVMVM @nikhilnamit
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 30, 2019
फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी. अली अब्बास जफर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म 5 मई, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी हैं. जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में नजर आएंगे.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर को मिक्स्ड रिव्यूज मिले. हालांकि, सलमान खान के लुक की तारीफ हो रही है. सलमान ने एक इंटरव्यू में फिल्म की शूटिंग पर बातें की हैं. उन्होंने बताया- इस फिल्म के लिए मुझे 10 गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ी.
हिंदुस्तान टाइम्स से एक बातचीत में सलमान खान ने कहा था, ''मैं इस वक्त दबंग के तीसरे पार्ट की शूटिंग कर रहा हूं. इसके अलावा भारत रिलीज होने वाली है. इसमें मेरे किरदार की लाइफ के अलग-अलग फेज दिखाए गए हैं. 9 से 27, 27 से 35, 35 से 45 और 45 से 70 वर्ष की आयु तक की जर्नी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में मैंने जितना काम किया है वो बाकी फिल्मों के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है.''