बॉलीवुड एक्टर सलमान खान दूसरों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते ये बात जगजाहिर है. वो सलमान ही थे जिन्होंने अपने ट्विटर के जरिए सरबजीत के बेगुनाह होने की बात लोगों तक पहुंचाई. इतना ही नहीं सरबजीत सिंह को छुड़ाने के लिए सलमान खान ने कैंपेन भी चलाए.
लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि भारतीय नागरिक सरबजीत की जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड है फिल्म 'सरबजीत' में सलमान की ओर से किए गए किसी भी पहल का जिक्र नहीं किया जाएगा. खबरों की मानें तो इसकी वजह सलमान की एक्स गर्ल फ्रेंड ऐश्वर्या राय हैं.
फिल्म की अहम कड़ी को अदा कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में सरबजीत की रिहाई के लिए गुहार लगाती इस फिल्म में नजर आएंगी. लेकिन फिल्म में कहीं भी उस बात का जिक्र नहीं किया जाएगा जब सरबजीत को जेल से छुड़वाने के लिए दलजीत 2012 में 'दबंग 2' के सेट पर सलमान खान से मिली थी. उनका मानना था की सलमान की फैन फॉलोविंग पाकिस्तान में बहुत है और अगर वह कहेंगे तो शायद उनका भाई छूट जाएं.
इसके रिस्पॉन्स में ही सलमान ने अपने ट्विटर के जरिए सरबजीत के बेगुनाह होने की बात लोगों तक पहुंचाई थी.
Sarabjit strayed into pakistan 3 months after the blasts n was taken in custody as manjit singh, case of mistaken identity.22yrs in jail
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 5, 2012
खबरों की मानें तो ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि ऐश्वर्या राय फिर से सलमान के साथ कोई भी फिल्म नहीं करना चाहतीं और अगर फिल्म में इस सीन को दिखाया जाता तो एक बार फिर इन दोनों को साथ काम करना पड़ता.
बता दें कि फिल्म 'सरबजीत' पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड है. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.