सलमान खान कारों की सवारी चंद घंटों में करोड़ों चुकाकर कर सकते हैं, लेकिन घोड़े की सवारी उनके लिए मुश्किल साबित हो रही है. सलमान का दिल एक व्हाइट होर्स पर आया है, लेकिन वे इसे खरीदने में नाकाम हैं, जबकि वे इसकी कीमत दो करोड़ रुपए तक लगा चुके हैं.
सकब नाम के इस घोड़े को सलमान एक एजेंट के मार्फत खरीदना चाहते थे. उन्होंने इसके ओलपाड में रहने वाले मालिक सिराज खान के आगे इस घोड़े की कीमत दो करोड़ रुपए तक लगा दी, लेकिन सिराज इसके लिए राजी नहीं हुए. वे किसी कीमत पर अपने घोड़े से दूर नहीं होना चाहते हैं.
सलमान नहीं इनके काम पर आंख मूंदकर भरोसा कर रही हैं कटरीना
बता दें कि एक साल पहले पंजाब की बादल फैमिली ने इस घोड़े की कीमत 1.11 करोड़ रुपए लगाइ थी, लेकिन उस समय भी सिराज ने इसे बेचने से इंकार कर दिया था. सिराज कहते हैं कि सकब घोड़ा उनके लिए बेशकीमती है. उसकी बोली नहीं लगाई जा सकती. मैंने उसे जैसलमेर से 2015 में 14 लाख रुपये में खरीदा था.
सकब अपनी तरह का देश में इकलौता घोड़ा है. ये नस्ल बेहद दुर्लभ मानी जाती है. सकब की उम्र सिर्फ छह साल है और उसके करतब बेमिसाल हैं. सकब 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है और यह देश का सबसे तेज घोड़ा है. सकब अब तक तीन-तीन नेशनल अवॉर्ड जीत चुका है. 31 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर के मरू महोत्सव में भी देशभर के घोड़ों को इसने पीछे छोड़ दिया.
बाबा का दावा-मेरे कहने पर Bigg Boss गईं शिल्पा, सलमान को दी थी समझाइश
दुनिया में इससे मिलती जुलती नस्ल के दो और घोड़े हैं. इनमें एक अमेरिका में है और दूसरा कनाडा में. सलमान और बादल फैमिली ही नहीं, सात और दूसरी पार्टियां इस घोड़े के लिए बड़ी कीमत लगा चुकी हैं.