सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे हैं, जिनका नाम खबरों में बना ही रहता है. सलमान खान अपने समकालीन अभिनेताओं में इस वक्त सबसे व्यस्त नजर आ रहे हैं. उनके पास आने वाले दिनों में अलग अलग कई प्रोजेक्ट्स हैं. इस बार ईद पर भारत रिलीज हो रही है. भारत के आने से पहले ही सलमान दबंग 3, इंशाअल्लाह और बिग बॉस के सीजन 13 में व्यस्त होते दिख रहे हैं. चर्चा यह भी है कि सलमान, रोहित शेट्टी के साथ भी फिल्म करने वाले हैं.
एक इंटरव्यू में सलमान से रोहित संग काम करने को लेकर सवाल भी पूछा गया. रोहित संग फिल्म करने की अफवाह पर भारत फेम एक्टर ने कहा, "ये अफवाह क्यों है? रोहित और मैंने एक साथ काम करने के बारे में बात की है. अभी तक कुछ निश्चित नहीं है. अगर कुछ तय होता है तो आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी."
डीएनए से बातचीत में सलमान ने कहा, "मैंने कुछ बहुत ही दिलचस्प स्क्रिप्ट्स पढ़ी हैं. टाइगर 3 शुरू करने से पहले मैं उनमें से एक कर सकता हूं."
बता दें कि 2018 के अंत में रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा रिलीज हुई. रणवीर सिंह स्टारर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. अब रोहित, अक्षय कुमार संग सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान-रोहित अपनी फील्ड में शीर्ष पर हैं. ऐसे में दोनों का साथ आना काफी दिलचस्प साबित हो सकता है.
चर्चाएं हैं कि जिस आइडिया पर दोनों की बात हो रही है, अगर प्लान के मुताबिक चला तो सलमान, रोहित की फिल्म में एक पुलिसवाले के रोल में नजर आ सकते हैं.
फिलहाल सलमान खान अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन में जुटे हैं. भारत को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. इसमें कटरीना कैफ सलमान के अपोजिट हैं. भारत के बाद सलमान दबंग 3 की शूटिंग पूरी करेंगे. दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.