scorecardresearch
 

दिशा के साथ काम ना करने वाले बयान पर सलमान की प्रतिक्रिया, कहा क्यों?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिशा पाटनी ने कहा था कि एज डिफ्रेंस की वजह से वे सलमान खान के साथ अब कभी काम नहीं कर पाएंगी. इस पर सलमान खान की प्रतिक्रिया आ गई है.

Advertisement
X
सलमान खान संग दिशा पाटनी
सलमान खान संग दिशा पाटनी

Advertisement

सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज के लिए तैयार है. इन दिनों फिल्म का प्रमोशन चल रहा है. प्रमोशन में फिल्म की कास्ट खूब एफर्ट लगा रही है. सलमान फिल्म की कोस्टार्स कटरीना कैफ और दिशा पाटनी के साथ फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी उनके साथ काम कर के बहुत खुश हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि एज डिफ्रेंस की वजह से वे सलमान खान के साथ अब कभी काम नहीं कर पाएंगी. इस पर सलमान खान की प्रतिक्रिया आ गई है.

एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा- '' क्यों? वे किस एज डिफ्रेंस की बात कर रही हैं. अब मैं 17 साल की एक लड़की के साथ फिल्म कर रहा हूं.'' हालांकि इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया कि 17 साल की किस लड़की के साथ वे काम कर रहे हैं. वैसे बताते चलें कि सलमान खान ने आलिया भट्ट के साथ इंशाहअल्लाह फिल्म साइन की है. मगर आलिया भट्ट की उम्र 26 साल है.

Advertisement

View this post on Instagram

Bharat Ka Josh #BharatThisEid @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

मामले में जरा पीछे जाएं तो फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिशा ने कहा था कि वे सलमान के साथ अब काम नहीं कर पाएंगी. जब इसका कारण पूछा गया तो दिशा ने कहा- "जाहिर है, हमारे बीच उम्र के अंतर के कारण. भारत में, ये इस वजह से मुमकिन हो पाया क्योंकि उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं. तो इसलिए ये ठीक था. वो अद्भुत इंसान हैं. बहुत मेहनती भी हैं. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. एक तरफ, भारत बहुत स्पेशल है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है.''

दिशा सलमान के साथ काम करके बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा- ''मुझे अच्छा लग रहा है कि लोग मुझे और सलमान को साथ में देखेंगे. हमारे बीच की कैमिस्ट्री गजब की है. मैंने इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी. सलमान के साथ सॉन्ग करके मैं बहुत लकी हूं. कोरिग्राफर और अली सर को धन्यवाद."

फिल्म की बात करें तो सलमान की अधिकतर पिछली फिल्मों की तरह भारत भी 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement