scorecardresearch
 

सलमान खान फिल्मों में क्यों नहीं करते किसिंग सीन्स, एक्टर ने बताया

रोमांटिक फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान आज फिल्मों में अपनी दबंग इमेज के लिए जाने जाते हैं. सलमान ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के रोल प्ले किए हैं. लेकिन 3 दशक के अपने लंबे करियर में आजतक सलमान को स्क्रीन पर कभी लिप-लॉक करते हुए नहीं देखा गया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

रोमांटिक फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान आज फिल्मों में अपनी दबंग इमेज के लिए जाने जाते हैं. सलमान ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के रोल प्ले किए हैं. लेकिन 3 दशक के अपने लंबे करियर में आजतक सलमान को स्क्रीन पर कभी लिप-लॉक करते हुए नहीं देखा गया. सलमान फिल्मों में इंटीमेट सीन्स करने से बचते हैं, क्योंकि वो ऐसे सीन्स करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं.

इंडिया टुडे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सलमान ने अपने बारे में कई बातें शेयर कीं. इंटरव्यू के दौरान सलमान से जब स्क्रीन पर इंटीमेट सीन न करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इंटीमेट सीन करने में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हूं.' 

सलमान ने कहा, 'हम जब फैमिली के साथ बैठकर फिल्में देखते हैं और बीच में कोई किसिंग सीन आ जाता है तो हर कोई इधर उधर देखने लगता है. यह बहुत ऑकवर्ड होता है. फिल्म मैंने प्यार किया में भी इंटीमेट सीन नहीं थे.'

Advertisement

सलमान ने यह भी बताया कि पिछले कुछ सालों में कई चीजें बदल चुकी हैं. अब स्क्रीन पर किस करना काफी नॉर्मल है. लेकिन सलमान अभी भी स्क्रीन पर किस करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं.

View this post on Instagram

#Bharat Promotions

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान ने आगे कहा, 'ट्रेंड बदल चुका है. लेकिन मैं अभी भी कंफर्टेबल नहीं हूं. मैं जब फिल्में बनाता हूं तो मैं चाहता हूं परिवार के लोग साथ में फिल्म देखें. मेरी फिल्मों में बस शर्ट उतारने तक की दिखाया जाता है. डायलॉग थोडे़ बहुत फनी होते हैं. लेकिन आप कभी लवमेकिंग सीन्स नहीं देखेंगे.'

सलमान से जब पूछा गया कि अगर डायरेक्टर उन्हें इंटीमेट सीन करने के लिए कहे तो वो क्या करेंगे. इसपर सलमान ने कहा, 'हां, डायरेक्टर कहते हैं, लेकिन मैं नहीं करना चाहता हूं. मैंने प्यार किया फिल्म में भी मैंने ऐसे सीन नहीं किए, तो अब में क्यों करूंगा?'

Advertisement
Advertisement