फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान 20 साल के लंबे गैप के बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ कम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में सलमान पहली बार एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. सलमान और आलिया के बीच उम्र का बड़ा फासला होने के कारण फिल्म की कास्टिंग शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है. कई लोगों ने सलमान और आलिया की जोड़ी को बेमेल बताते हुए संजय लीला भंसाली की कास्टिंग पर सवाल भी उठाए हैं. हालांकि, मेकर्स का मानना है कि यह कास्टिंग फिल्म की स्टोरी की डिमांड को देखकर की गई है.
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म इंशाइअल्लाह में आलिया भट्ट पहली बार सलमान खान और संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं. हालांकि, सलमान इससे पहले संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं.
View this post on Instagram
Dubai, Aa gaye aapke sheher me. Swagat nahi karoge? #DabanggTour (tickets link in bio)
एक इंटरव्यू में सलमान खान से संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने के बारे में पूछा गया. इसपर सलमान ने जवाब दिया कि इंशाअल्लाह के सेट पर बहुत लड़ाईयां होने वाली हैं. सलमान ने कहा, ''इंशाअल्लाह', इंशाअल्लाह की शूटिंग जल्द शुरू होगी. यह बहुत मजेदार होगी और सेट पर बहुत लड़ाईयां भी होंगी. क्योंकि संजय और मेरे बीच अच्छी बॉन्डिंग है.'
बता दें, सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म इंशाअल्लाह साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है. यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी से क्लैश हो सकती है. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स रिलीज डेट में बदलाव भी कर सकते हैं.