सलमान खान की पॉपुलेरिटी की कोई बराबरी नहीं है. वो कुछ करें या न करें, सुर्खियों में बने रहना उनकी आदत सी हो चुकी है. आज रिलीज हो रही उनकी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' पहले से ही काफी पॉपुलेरिटी बटोर रही है.
बरसों बाद बड़जात्या कैम्प में वापसी कर रहे सलमान ने इस फिल्म के जरिए 'प्रेम' का एक नया ही परिचय दिया है. फिल्म के प्रमोशन के टाइट शेड्यूल के बाद आखिरकार सलमान ने मौज-मस्ती और पार्टी का टाइम निकाल ही लिया.
रियल एस्टेट टायकून बाबा दीवान ने अपने बांद्रा स्थित निवास में 11 नवंबर को जब दिवाली पार्टी दी, तो सलमान उनके बुलावे पर खुशी-खुशी वहां पहुंचे. सलमान की कार में उनके साथ 'जय हो' की को-स्टार डेजी शाह भी नजर आईं. इनके अलावा सोहेल खान, अरबाज खान और अतुल अग्निहोत्री भी पार्टी में शामिल हुए. सबने देर रात तक ना सिर्फ पार्टी की, बल्कि पोकर टेबल पर भी महफिल जमाए रखी.