आर्म्स एक्ट केस में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा झटका दिया है. सलमान खान ने पांच गवाहों को लोवर कोर्ट में पेश करने को लेकर याचिका दायर की थी. कोर्ट ने सलमान की याचिका खारिज कर दी है.
सलमान खान के वकीलों ने जोधपुर हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर बचाव पक्ष के गवाहों को फिर से एग्जामिन कराने की मांग की थी. सलमान की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इस केस में जोधपुर कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है.
ये है सलमान पर आरोप
आर्म्स एक्ट केस में सलमान खान पर दो आरोप हैं. पहला कि 22 सितबर 1998 में लाईसेंस की अवधि खत्म होने के बावजूद वे मुंबई से अवैध रुप से .32 रिवाल्वर और .22 राइफल जोधपुर लेकर आए. दूसरा आरोप है कि इन हथियारों से काकांणी वन क्षेत्र में दो काले हिरण का शिकार किया.
इस मामले में निचली अदालत ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी. इस सजा पर राजस्थान हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल से इनकार करते हुए निचली अदालत को दोबारा सुनवाई के लिए भेज दिया था.