scorecardresearch
 

भांजे से मिलने अस्पताल पहुंचे सल्लू मामा, तस्वीर वायरल

सलमान की बहन अर्पिता खान ने बेटे को जन्म दिया है. अर्पिता खान के पति आयूष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके ये जानकारी दी.

Advertisement
X
अपने भांजे अहिल को चूमते सलमान
अपने भांजे अहिल को चूमते सलमान

Advertisement

सलमान की बहन अर्पिता खान ने बेटे को जन्म दिया है. सलमान खान एक बार फिर मामा बन गए हैं. जैसे ही सल्लू को इस बात की जानकारी मिली वे सारे काम छोड़ अस्पताल पहुंचे और अपने भांजे का माथा चूम लिया. नए मेहमान के आने से खान खानदान में खुशी का माहौल है.

आयुष ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें सलमान अपने भांजे को चूम रहे हैं. आयुष ने फोटो के साथ लिखा, 'आप सबका शुभकामनाओं का बेहद शुक्रिया.'

Thank you all for the lovely wishes. 🙏😃

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on

आयुष ने इस खुशी को एक फोटो के साथ ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, हमारा राजकुमार आ गया. फोटो पर एक नोट है, जिसमें लिखा है, हमारा इंतजार खत्म हुआ. हमारा छोटा राजकुमार अहिल आ गया है.'

Advertisement

Our Prince has arrived 😃😃😃😃

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on

अर्प‍िता ने मुंबई के हिंदूजा हेल्थ केयर हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. अर्पिता की पिछले साल ही आयुष से शादी हुई थी. आपको बता दें कि अर्पिता खान ने हाल ही में बेबी बंप के साथ फोटोशूट भी कराया था. इसमें उनके पति आयुष शर्मा भी साथ नजर आ रहे हैं. पैरेंट्स बनने से पहले अर्पिता और आयुष का यह लास्ट फोटोशूट था.

Advertisement
Advertisement