बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दरियादिली के किस्से आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं. हाल ही में सलमान अपने फैन्स के बीच फिर से सुर्खियों में हैं. आज 27 दिसंबर को सलमान अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं.
लेकिन अपने फैन्स के प्यार और दुआओं को सलमान भूले नहीं हैं. इसीलिए अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने फैन्स के लिए रिटर्न गिफ्ट भी तैयार रखा है. ट्विटर पर सलमान ने लिखा , 'मेरे फैन्स के लिए गिफ्ट http://www.KhanMarketOnline.com रजिस्टर करें और एक स्पेशल ट्रीट पाएं.'
a gift for my fans . https://t.co/VppaFKHIBH register now for a special treat . and lots more to come .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 26, 2015
लिंक पर क्लिक करने पर आप एक पेज पर जाएंगे जो सलमान को डेडिकेटेड एक वेबसाइट जैसा दिखेगा. इस पर लिखा है, 'हैलो, नमस्ते, सत श्री अकाल, केम छो, वनकम, और अस्सलाम वालेकुम. खान मार्किट ऑनलाइन में आपका स्वागत है.'
रिटर्न गिफ्ट पाने के लिए फैन्स को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा. गिफ्ट क्या है ये तो अभी तक नहीं पता लेकिन सलमान की तरफ से कुछ आ रहा है तो बढ़िया ही होगा!