scorecardresearch
 

'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान बॉक्‍सर के रोल में

जिस तरह से दर्शक बॉलीवुड़ ब्‍यूटी प्रियंका चोपड़ा को बॉक्‍सर के रूप में देखने के इंतजार में हैं, उनके लिए एक और गुड न्‍यूज है यह कि वे जल्‍द ही एक और सुपरस्‍टार को बॉक्‍सर के रूप में उनकी अगली फिल्‍म में देखेंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

जिस तरह से दर्शक बॉलीवुड़ ब्‍यूटी प्रियंका चोपड़ा को बॉक्‍सर के रूप में देखने के इंतजार में हैं, उनके लिए एक और गुड न्‍यूज है यह कि वे जल्‍द ही एक और सुपरस्‍टार को बॉक्‍सर के रूप में उनकी अगली फिल्‍म में देखेंगे.

तस्वीरों में देखें सलमान खान की ईद का जश्न

Advertisement

यह और कोई नहीं, दबंग सलमान खान हैं जो क‍ि सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' में बॉक्‍सर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्‍म में अपने रोल में फिट होने के लिए सलमान खासतौर से तलवारबाजी और बॉक्‍ि‍संग की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

सलमान खान की किक ने कमाई में शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ा

सुत्रों ने बताया, 'यह फिल्‍म सूरज बड़जात्‍या की पहली एक्‍शन फिल्‍म है जिसमें सल्‍लू डबल रोल में नजर आएंगे, जिनमें से एक किरदार सूरज बड़जात्‍या के हीरो की तरह शांत, लविंग ब्‍वाय के रूप में नजर आएगा और दूसरा एकदम फाइटर एक्‍शन हीरो वाला किरदार होगा.

सलमान बने बॉलीवुड में फार्मूला नंबर वन

फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' में एक्‍ट्रेस सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और स्‍वरा भास्‍कर भी नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि यह फिल्‍म अगले साल रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement