बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को अपने आसपास होने वाले फ्रॉड से काफी सतर्क रहना पड़ता है. कई लोग और समूह बॉलीवुड सेलेब्स के नाम पर ठगी और फ्रॉड करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया. सुपरस्टार सलमान खान ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर की तस्वीर शेयर की जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि इवेंट को सलमान का ब्रांड बीइंग ह्यूमन आयोजित कर रहा है और सलमान इस शो के होस्ट होंगे.
सलमान खान ने पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "न तो मैं और न बीइंग ह्यूमन किसी भी तरह से इस इवेंट से जुड़े हुए हैं." जानकारी के मुताबिक यह फर्जीवाड़ा उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रहा था जहां सलमान खान के शो में आने और इसे होस्ट करने की बात कहकर लोगों ने पैसा लिया जा रहा था. लोगों से पैसे ऐंठने के लिए बाकायदे इस विज्ञापन को अखबार में भी प्रकाशित किया गया था.
Neither Being Human Foundation nor me are associated with this event in any way... pic.twitter.com/bwXdYYCaiO
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 2, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही फिल्म भारत में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में सलमान खान एक सर्कस में काम करते नजर आएंगे. यह फिल्म साउथ कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.
चाशनी सॉन्ग हुआ रिलीज-
सलमान खान की फिल्म भारत का नया गाना चाशनी रिलीज हो गया है. नए गाने में लंबे वक्त बाद कटरीना कैफ और सलमान खान का ऑनस्क्रीन रोमांस देखने को मिल रहा है. इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है. गाने को अभिजीत श्रीवास्तव ने आवाज दी है.