अभिनेता सलमान खान ने बॉलीवुड की अदाकारा कंगना राणावत की तारीफ करते हुए उन्हें एक सरल तथा हंसमुख कलाकार बताया है. कंगना पिछले दिनों सलमान के कार्यक्रम ‘‘दस का दम’’ में आई थीं. उनके बारे में सलमान ने अपने ब्लाग में लिखा है ‘‘कंगना ने असामान्य, उन्मादी लड़की, बार गर्ल, नशीली दवाओं का सेवन करने वाली फैशन मॉडल जैसी विविध भूमिकाएं निभाई हैं.
उन्होंने अपने काम से लोगों को यह सोचने पर मजबूर किया है कि वह अपनी भूमिका में पूरी तरह रच बस जाती हैं.’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘लेकिन वह एक सरल, हंसमुख कलाकार हैं जो सामान्य भूमिकाएं निभा सकती हैं. ‘दस का दम’ में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. मैंने महसूस किया कि कंगना ने प्रत्येक सवाल का विश्लेषण करने की कोशिश की और उसके जवाब के लिए तर्कों का इस्तेमाल किया.’’
सलमान को यह जान कर बहुत खुशी हुई कि कंगना एक प्रशिक्षित कथक नृत्यांगना हैं. सलमान के अनुसार, कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी क्षमता के आधार पर जगह बनाई है. ‘‘मुझे खुशी है कि वह रितिक रोशन की फिल्म ‘काइट’ में काम कर रही हैं. बड़ी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं भी अच्छा एक्सपोजर देती हैं.’’