ना चाहते हुए भी सलमान खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं कटरीना कैफ का आमना सामना हो ही जाता है. इस बार यह एक्स कपल किसी इवेंट या शो पर नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर टकराएं हैं. दरअसल 9 सितंबर को सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'फ्रीकी अली' भी रिलीज हुई है और कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'बार-बार देखो' भी.
इस तरह बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्म कमाल दिखाएगी यह तो आने वाला वक्त
ही बताएगा. लेकिन जहां कटरीना 'बार-बार देखो' की प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं वहीं भाईजान एक बार फिर अपने पुराने गिले शिकवे भुलाकर
फ्रीकी अली के साथ-साथ कटरीना की फिल्म को भी प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में सलमान ने फेसबुक और ट्विटर पर अपने वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें
सलमान मजेदार अंदाज में काला चश्मा चढ़ाकर कटरीना की फिल्म 'बार-बार देखो' को प्रमोट कर रहें हैं, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. सलमान वीडियो में
कहते नजर आ रहे हैं, 'फ्रीकी अली, बार -बार देखो, बार-बार देखो फ्रीकी अली.'
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 9, 2016
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 8, 2016