सलमान खान ईद पर अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं. 2018 की ईद भी उन्होंने अपनी फिल्म के लिए बुक कर ली है. सलमान ने रेमो डिसूजा की फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू कर दी है और यही फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' पहले अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब यह फिल्म 2018 के जून में 'रेस 3' के साथ रिलीज होगी. ऐश्वर्या ने भी हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू की है. फिल्म में उनका ग्लैमरस रोल है और हाल ही में सेट से उनकी तस्वीरें भी लीक हुई है. 'रेस 3' और 'फन्ने खां' दोनों में ही अनिल कपूर हैं. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ सलमान और ऐश ही नहीं भिड़ेंगे, बल्कि अनिल कपूर भी खुद की फिल्म से ही टक्कर लेंगे.
ऐश्वर्या को किस करते दिखे थे सलमान, VIRAL हुई थीं तस्वीरें
एक अखबार ने सूत्र के हवाले से लिखा- सलमान और ऐश्वर्या का क्लैश बहुत दिलचस्प होगा. ब्रेकअप के बाद भी दोनों के रिश्ते को ऑडियंस का बहुत अटेंशन मिलता है. सलमान की बड़ी फैन फॉलोइंग तो है ही, लेकिन इसके साथ ही ऐश्वर्या और अनिल कपूर की जोड़ी को देखने के लिए भी लोग थिएटर में जरूर आएंगे.
सूत्र ने आगे बताया- अर्जुन एन कपूर, भूषण कुमार और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ऐश्वर्या और अनिल से मुलाकात की. दोनों ईद पर फिल्म के रिलीज होने की बात से खुश थे. टीम को रेस 3 की रिलीज के बारे में भी पता है, लेकिन वो अपनी फिल्म को लेकर भी कॉन्फिडेंट हैं.
ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान लाए थे 'हमशक्ल', 4 साल से गायब
'फन्ने खां' के मेकर्स ने एक अखबार को अपना बयान दिया है- हमने फन्ने खां की रिलीज डेट ईद 2018 (जून 15) लॉक कर दी है. हमने ईद को इसलिए चुना क्योंकि फिल्म में अनिल कपूर मुसलमान के रोल में हैं और इसके लिए ईद के दिन बेहतर और कोई दिन नहीं हो सकता था.