scorecardresearch
 

सलमान की रेस-3 ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़, बनाए ये 4 रिकॉर्ड

सलमान खान की रेस-3 का भले ही सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रेस-3 ने कई रिकॉर्ड भी कायम कर लिए हैं.

Advertisement
X
रेस-3
रेस-3

Advertisement

सलमान खान की रेस-3 का भले ही सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रेस-3 ने कई रिकॉर्ड भी कायम कर लिए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सलमान की रेस-3 ने मंगलवार तक यानी पांच दिन में 132.76 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. मंगलवार को रेस 3 के कलेक्शन में करीब 12 करोड़ कमाए. इसके अलावा फिल्म ने 4 रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

इस शख्स ने बनाई है सलमान की 120 करोड़ कमाने वाली रेस-3, बनना चाहते थे एक्टर

ये 4 रिकॉर्ड रेस 3 के नाम

1.  2018 की सबसे बड़ी ओपनर

रेस3 साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे में 29.17 करोड़ की कमाई की थी, जो कि इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा है. इसने पद्मावत और बागी 2 को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement

2.  रेस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

रेस 3 ने रेस 2 की कुल कमाई के बराबर कमाई ओपनिंग वीकेंड पर ही कर ली है. इसने फर्स्ट वीकेंड में 106 करोड़ कमाए, जबकि रेस 2 की लाइफटाइम कमाई 100 करोड़ थी.

3.  2018 में सबसे तेज 100 करोड़ का कलेक्शन

रेस-3 2018 में आई फिल्मों में सबसे तेजी से 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छूने वाली फिल्म बनी है.

सलमान की 'रेस 3' को फैंस ने बताया Fake 3', ऐसे उड़ रहा है मजाक

4.   सलमान की पिछली ईद पर रिलीज हुईं फिल्मों को पीछे छोड़ा

पिछले सालों में ईद पर रिलीज हुई बजरंगी भाईजान और सुल्तान ने पहले तीन दिन में क्रमश: 102 करोड़ और 105 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि रेस 3 ने पहले तीन दिन में 106 करोड़ कमाए हैं.

Advertisement
Advertisement