सलमान खान को काले हिरण मामले में जोधपुर सत्र न्यायालय ने पांच साल की सजा सुनाई है. साथ ही वे बिना इजाजत के देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते. इस फैसले का असर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 की शूटिंग पर पड़ने लगा है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेस 3 का अहम हिस्सा विदेश में शूट होना था, लेकिन सलमान को विदेश जाने की इजाजत न होने के कारण फिल्म का शूटिंग शेड्यूल निर्माताओं ने बदल दिया. अब बाकी शूटिंग भारतमें ही होगी.
जेल से निकलने के बाद सलमान खान ने अबतक किए ये 5 काम
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही रेस 3 की शूटिंग के लिए अच्छी खबर ये है कि सलमान को बेल मिल गई और अब वे शूटिंग कर सकेंगे.
जेल जाने से पहले सलमान खान फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग देश के बाहर होने वाली थी. मगर काला हिरण मामले में दोषी साबित होने के बाद सलमान अब शूटिंग के सिलसिले में देश के बाहर नहीं जा सकते. जिस वजह से फिल्म के निर्देशक ने देश में ही लोकेशन तलाशनी शुरू की हैं.
फिल्म रेस सीरीज का तीसरा भाग है. फिल्म में सलमान के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह होंगी. फिल्म की रिलीज डेट 15 जून, 2018 रखी गई है.
जेल से रिहा होने के बाद सलमान का फैन्स के लिए भावुक संदेश
सलमान खान की बात करें तो उन्हें हाल ही में जोधपुर की एक निचली अदालत से कांकाणी गांव में काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई थी. इस सिलसिले में सलमान खान को करीब दो दिनों तक जोधपुर जेल में रहना पड़ा था जिसके बाद सेशन कोर्ट से उन्हें फिलहाल बेल दे दी गई है.