आखिरकार, सलमान खान की फिल्म रेस 3 का ट्रेलर लॉन्च हो गया. इसमें सलमान खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च होते ही चार लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
ट्रेलर में सलमान के साथ अन्य स्टार जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, अनिल कपूर भी स्टंट करते दिखाई दिए. सलमान का डायलॉग पसंद किया जा रहा है, जिसमें वे कहते हैं जिस रेस से मुझे निकालने की कोशिश कर रहे हैं ये बेवकूफ नहीं जानते कि इस रेस का सिकंदर मैं हूं.
फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. खबरों की माने तो रिलीज से पहले ही को-प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने फिल्म को 190 करोड़ रुपये में बेच दी है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इरॉस ने फिल्म को खरीदने के लिए प्रोड्यूसर्स को 190 करोड़ रुपये का ऑफर दिया थे. इसमें 160 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए मिनिमम गारंटी अमाउंट है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान और रमेश तौरानी हैं.
बता दें कि सलमान की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. 'टाइगर जिंदा है' ने डेमेस्टिक बाजार में 339 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' ने भी बड़ी कमाई की. जानकारों के अनुसार 'रेस 3' भी 300 करोड़ रुपये के पार जा सकती है.