सलमान खान इस बार ईद पर अपनी फिल्म रेस 3 लेकर आ रहे हैं. बड़े बजट की इस फिल्म में सलमान का एक्शन अवतार दिखेगा, लेकिन इससे पहले फिल्म के ट्रेलर का काफी मजाक उड़ रहा है. हालांकि, सलमान इस पर गंभीर नहीं होना चाहते.
हाल ही में जब सलमान खान ने अपने अपकमिंग गेम शो 10 का दम का लॉन्च एपिसोड होस्ट किया तो इस दौरान रेस 3 के ट्रेलर का स्पूफ भी चलाया गया. इसे देखकर सलमान पेट पकड़कर हंसे. इस स्पूफ को यूट्यूब पर पांच लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
इस स्पूफ में सलमान और बाकी कलाकारों के डायलॉग को फनी ढंग से दिखाया गया है. कारों और हैलीकॉप्टर की जगह टॉय को रखा गया है. इसे काफी फनी तरीके सलमान के फैन्स ने बनाया है. सलमान इसे देखकर काफी देर तक हंसते रहे. उनका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे मानव मंगलानी ने शेयर किया है.
सलमान की रेस 3 का ट्रेलर लॉन्च, एक घंटे में 4 लाख बार देखा गया
सलमान के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, अनिल कपूर भी स्टंट करते दिखाई देंगे. सलमान खान की ये फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. खबरों की मानें तो रिलीज से पहले ही को-प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने फिल्म को 190 करोड़ रुपये में बेच दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इरोस इंटरनेशनल ने फिल्म को खरीदने के लिए प्रोड्यूसर्स को 190 करोड़ रुपये का ऑफर दिया थे. इसमें 160 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए मिनिमम गारंटी अमाउंट है.