क्या आपने कभी किसी इंसान को घोड़े से रेस लगाते देखा है? सुपरस्टार सलमान खान वर्कआउट के मामले में थोड़ी डिफरेंट चीजें करने के शौकीन हैं. इसी क्रम में उन्होंने घोड़े से रेस लगाने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप सलमान को घोड़े के साथ रेस लगाते देख सकते हैं. सलमान घोड़े से बस थोड़ा पहले फिनिश लाइन को क्रॉस कर जाते हैं.
सलमान की रेस-3 ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़, बनाए ये 4 रिकॉर्ड
हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कब शूट हुआ. सलमान ने कई फिल्मों में घुड़सवारी की है. उन्हें फिल्म टाइगर जिंदा है में घुड़सवारी करते देखा गया था. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म सुल्तान का गाना प्ले किया गया है लेकिन सलमान के लुक को देख कर यह नहीं कहा जा सकता कि यह वीडियो फिल्म सुल्तान की शूटिंग के दौरान का है.
इस शख्स ने बनाई है सलमान की 120 करोड़ कमाने वाली रेस-3, बनना चाहते थे एक्टर
सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेस-3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. रेस-3 ने मंगलवार तक यानि पांच दिन में 132.76 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. मंगलवार को रेस 3 ने करीब 12 करोड़ कमाए. इसके अलावा फिल्म ने 4 रिकॉर्ड भी बनाए हैं. रेस-3 साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे में 29.17 करोड़ की कमाई की थी.