सलमान खान की मुंहबोली बहन या कहें राखी बहन श्वेता रोहिरा कैमरे पर बहुत कम नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में उनके साथ हुए एक मजेदार वाकये के कारण श्वेता चर्चा में हैं. दरअसल, श्वेता को बार में एंट्री लेने के लिए अपनी उम्र साबित करनी पड़ी. बाद में उन्होंने अपना आईडी कार्ड दिखाया और बार में एंट्री पाई.
स्पॉटबॉय से बात करते हुए श्वेता ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मैं वर्सोवा के सिरोक्को अपने दोस्तों के साथ गई थी. वहां का सिक्योरिटी गार्ड मुझे अंदर जाने ही नहीं दे रहा था और मुझसे आईडी प्रूफ मांगने लगा. मैं हैरान थी. मुझे खुशी भी थी क्योंकि कौन सी लड़की अपनी उम्र से कम नहीं दिखना चाहेगी'.
'10 मिनट बाद मैंने अपने वॉलेट में आईडी कार्ड ढूंढ़ा और आखिर मैं बार के अंदर जाने में कामयाब हुई. मेरे दोस्त हंस रहे थे. असल में, मुझे भी खुशी हो रही थी और मैं ब्लश कर रही थी'.
View this post on Instagram
फिल्मों में आने का दिया हिंट-
श्वेता ने अपने करियर के बारे में भी हिंट दिया है. उन्होंने बताया, 'मेरा अगला कदम फिल्मों में काम करना है. लेकिन अभी मैं ज्यादा कुछ बता नहीं सकती. आपको इस सरप्राइज के लिए इंतजार करना पड़ेगा'.
बता दें श्वेता रोहिरा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की राखी बहन हैं और एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स-वाइफ. पुलकित और श्वेता ने एक दूसरे को डेट करने के बाद 2014 में शादी कर ली थी. लेकिन एक साल बाद ही 2015 में दोनों अलग हो गए.