राम कपूर के कॉमेडी शो कॉमेडी हाई स्कूल का शनिवार को प्रीमियर एपिसोड प्रसारित किया गया. सलमान खान इस शो के पहले मेहमान बने. डिस्कवरी जीत पर प्रसारित होने वाले इस शो में राम कपूर और सलमान की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली.
बताया गया है कि राम कपूर के इस शो में समाज, संस्कृति, शिक्षा और मौजूदा विषयों पर हल्की-फुल्की कॉमेडी दिखाई जाएगी. इसमें गोपाल दत्त, पारितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता जैसे सितारे दिखाई देंगे.
Pehla guest banke, lagaunga mein yaha pehli class! #ComedyHighSchool aa raha hai aaj raat 9 baje @RamKapoor ke saath on @DiscoveryJEET #HaiMumkin pic.twitter.com/XeGqLn4suW
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 17, 2018
सलमान ने टि्वटर पर लिखा, मुझे साफ-स्वच्छ कॉमेडी शो अच्छे लगते हैं, जिसमें अनावश्यक टीका-टिप्पणी नहीं की गई हो. सलमान ने शो के बारे में कहा, 'कॉमेडी हाई स्कूल' की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बीता. यह साफ-सुथरी कॉमेडी वाला शो है, जो दिलचस्प रहा.
'टाइगर जिंदा है' आखिर क्यों? 'आजतक' पर सलमान ने बताया सफलता का राज
सलमान ने भी इस शो के दौरान जोक सुनाए. उन्होंने अपने ही डायलॉग एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दिया, फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता' को शायरी के अंदाज में दोहराया. उन्होंने शायरी के अंदाज में कहा, लेडीज स्वेटर बुनती है, लेकिन जेंट्स क्यों नहीं बुनते.'
राम कपूर ने कहा, 'सलमान के साथ काम करना दिलचस्प रहा. मैं उनके दोनों भाइयों अरबाज और सोहेल को पिछले 25-30 सालों से जानता हूं लेकिन मैं उनसे पहली बार मिला था. वो बहुत ही कमाल के इंसान हैं, उनके साथ काम करके मुझे काफी मजा आया.’