इनदिनों अपने फेमस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 9 के प्रमोशन करते नजर आ रहे सलमान खान ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में पूछे गए एक सवाल पर मजेदार जवाब दिया है.
सुपर स्टार सलमान खान से मंगलवार को जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन के फेमस रियेलिटी शो बिग बॉस में आने के बारे में सवाल किया गया तो वह कहे बिना नहीं रह सके, 'जज्बाती सवाल कर दिया'. सलमान इस शो के होस्ट हैं. सलमान खान ने अपने इस जवाब से सबको हैरान कर दिया. ऐश्वर्या राय की 'बिग बॉस' में एंट्री को लेकर यह चर्चा है कि वह अपनी फिल्म 'जज्बा' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में आ सकती हैं. इसी बारे सलमान से जब पूछा गया तो वह बोले, 'पीआर वालों द्वारा माइक हटाने से पहले यह आखिरी सवाल होना चाहिए था. इस सवाल के लिए तालियां. जज्बाती सवाल कर दिया.'
इनपुट: PTI