पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में सलमान खान के मामू बनने की खबर की खूब चर्चा हो रही है. खबरों के मुताबिक इस बार सलमान ऑन स्क्रीन नहीं बल्कि रियल लाइफ में मामू बनने जा रहे हैं.
सलमान खान की बहन अर्पिता मां बनने वाली हैं और इस बात की पुष्टि उनके बड़े भाई अरबाज खान ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में की है. परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.
बीती रात मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान खान पहुंचे हुए थे और जब उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया तो सलमान खान ने सवाल को सूना और अपने स्टाइल में स्माइल दी और निकल पड़े. इस मुस्कुराहट का शायद सही मतलब है कि इस खबर की पुष्टि सलमान ने हंसकर दे दी है.
अर्पिता के अलावा इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी जल्द खुशखबरी देंगी और इसके अलावा डायरेक्टर अभिषेक कपूर के घर भी जल्द ही खुशखबरी आने वाली है.