scorecardresearch
 

मलंग के ट्रेलर पर सलमान खान का आया रिएक्शन, बताया झक्कास

फिल्म मलंग के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस आदित्य रॉय कपूर की बॉडी, अनिल कपूर के किरदार और दिशा-आदित्य की केमिस्ट्री की काफी तारीफ कर रहे हैं. इस ट्रेलर पर अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है.

Advertisement
X
सलमान खान, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी
सलमान खान, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी

Advertisement

आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, अनिल कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. फैंस आदित्य रॉय कपूर की बॉडी, अनिल कपूर के किरदार और दिशा-आदित्य की केमिस्ट्री की काफी तारीफ कर रहे हैं. इस ट्रेलर पर अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है.

उन्होंने अपनी ही फिल्म अंदाज अपना अपना के डायलॉग और अनिल कपूर के फेमस डायलॉग को एक साथ जोड़ते हुए ट्रेलर को लेकर बेहद फनी रिएक्शन दिया. सलमान ने इस ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा - उई मां, झक्कास ट्रेलर

गौरतलब है कि मोहित सूरी की ये फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन इम्तियाज अली की फिल्म आजकल के साथ टकराव को देखते हुए इस फिल्म को 7 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया गया है. इम्तियाज की फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे नजर आएंगे.

Advertisement

बता दें कि मोहित इससे पहले 'एक विलेन' और 'आशिकी 2' जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म को टी-सीरीज और लव फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. वही सलमान की बात करें तो प्रभु देवा निर्देशित फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर औसत से बेहतर प्रदर्शन किया था. दबंग 3 से पहले आई सलमान की फिल्म भारत में दिशा पाटनी भी नजर आईं थीं.

दिशा के साथ फिल्म भारत में काम कर चुके हैं सलमान

सलमान दबंग 3 के बाद फिल्म राधे में काम कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी रिलीज होने जा रही है. सलमान की इस फिल्म को भी प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा सलमान ने ईद 2021 के प्रोजेक्ट का भी ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दीवाली' होगा. सलमान के कई फैंस इस फिल्म के टाइटल को लेकर हैरानी भी जताई है.

Advertisement
Advertisement