scorecardresearch
 

फिल्ममेकर ने कहा, सलमान-शाहरुख संग करेंगे काम, दबंग खान ने दिया करारा जवाब

डायरेक्टर निखिल द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट के लिए शहारुख और सलमान ने हां कर दी थी. हालांकि, किसी वजह से बात नहीं बन पाई.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बीते दिनों सलमान खान और शाहरुख खान के संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट में साथ में काम करने की खबरें आई थीं. फिल्ममेकर निखिल द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख और सलमान ने हां कर दी थी. हालांकि, किसी वजह से बात नहीं बन पाई.

अब सलमान खान ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है. एक इंटरव्यू में सलमान खान ने निखिल द्विवेदी के बयान पर तंज कसते हुए कहा- मुझे लगता है कि निखिल द्विवेदी और संजय लीला भंसाली फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. जिसे निखिल डायरेक्ट करेंगे और संजय लीला भंसाली फिल्म में एक्टिंग करेंगे. 

क्या कहा था निखिल ने?

मुंबई मिरर से बातचीत में निखिल ने कहा था- सलमान और शाहरुख संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में साथ काम करने वाले थे. सबकुछ लगभग तय हो चुका था. शाहरुख और सलमान साथ काम करने के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन भंसाली स्क्रिप्ट के दूसरे पार्ट से खुश नहीं थे और उस पर काम करने के लिए ज्यादा समय चाहते थे.

Advertisement

बता दें कि संजय लीला भंसाली और सलमान खान फिल्म इंशाअल्लाह के लिए साथ आने वाले थे. फिल्म के लिए आलिया भट्ट को भी साइन कर लिया गया था. लेकिन संजय और सलमान के बीच अनबन हो गई और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. दरअसल, सलमान चाहते थे कि फिल्म ईद पर रिलीज हो, जबकि संजय इससे सहमत नहीं थे. इसी के चलते दोनों में मतभेद हो गए और सलमान ने फिल्म छोड़ दी.

Advertisement
Advertisement