सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' के लिए अपना गाना गाया है जिसका टाइटल 'मैं हूं तेरा हीरो' है.
अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के मुताबिक, सलमान खान ने जब फिल्म का पहला कट देखा तो काफी प्रभावित हुए और उन्होंने फिल्म का गीत गाने का फैसला किया. सलमान ने इसके पहले 'चांदी की दाल' और हाल ही में फिल्म 'किक' के लिए 'हैंगओवर' वाला गाना भी गाया था.
सलमान खान के इस गाने को डायरेक्टर अमाल मलिक ने संगीत दिया है. इस गाने को जल्द रिलीज किए जाने की उम्मीद है. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म हीरो में आदित्य पंचोली के बेट सूरज पंचोली और सुनिल शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी को ब्रेक मिला है. यह दोनों स्टार किड्स इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. यह फिल्म इस साल 11 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है.