scorecardresearch
 

कटरीना की बहन की डेब्यू फिल्म में सलमान फिर करेंगे 'ओ ओ जाने जाना'

सलमान खान ने कटरीना कैफ की बहन इसाबेल को भले ही बॉलीवुड में लॉन्च न किया हो, लेकिन वो इसाबेल की पहली फिल्म को अच्छा बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. सलमान अपने दोस्तों की फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस देते रहते हैं और खबरों की मानें तो वो इसाबेल की पहली फिल्म टाइम टू डांस में अपने फेमस गाने ओ ओ जाने जाना को रिक्रिएट करेंगे.

Advertisement
X
ओ ओ जाने जाना गाने में सलमान खान
ओ ओ जाने जाना गाने में सलमान खान

Advertisement

सलमान खान ने कटरीना कैफ की बहन इसाबेल को भले ही बॉलीवुड में लॉन्च न किया हो, लेकिन वो इसाबेल की पहली फिल्म को अच्छा बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. सलमान अपने दोस्तों की फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस देते रहते हैं और खबरों की मानें तो वो इसाबेल की पहली फिल्म टाइम टू डांस में अपने फेमस गाने ओ ओ जाने जाना को रिक्रिएट करेंगे.

Bollywoodlife.com की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने टाइम टू डांस में स्पेशन अपीयरेंस के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. सिंगर कमाल खान नए वर्जन के साथ वापस आएंगे और इसे शिवाई व्यास कंपोज करेंगे.

सलमान के भांजे की पार्टी में अर्प‍िता-जैकलीन का जुम्मे की रात पर डांस

रिपोर्ट बताती है कि इस नए वर्जन में भी सलमान के पुराने गाने के फील को बरकरार  रखा गया है. दिलचस्प बात यह है कि सलमान के साथ इसाबेल और सूरज पंचोली भी डांस करते दिखेंगे.

Advertisement

फिल्म को स्टेनली डी कोस्टा डायरेक्ट करेंगे. यह एक डांस ड्रामा है. फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू होगी.

भांजे की बर्थडे पार्टी में सलमान का बॉबी देओल संग डांस, देखें PHOTOS

फिल्म को भूषण कुमार और रेमो डिसूजा साथ में प्रोड्यूस कर रहे हैं. भूषण कुमार ने मुंबई मिरर को बताया, 'यह पहली बार है जब हिंदी फिल्म में कई डांस फॉर्म को दिखाया जाएगा. स्टैनली पिछले दो महीनों से इसाबेल और सूरज के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement