scorecardresearch
 

Video: पैपराजी संग मुन्ना बदनाम गाने पर बेल्ट खोलकर नाचे सलमान खान

सलमान खान फोटोग्राफर्स के साथ बिलकुल अलग ही ट्यूनिंग शेयर करते नजर आए. सलमान खान फोटोग्राफर्स के साथ मिलकर उनकी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 के गाने मुन्ना बदनाम हुआ पर डांस करते नजर किया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान अपने फैन्स का दिल जीतने के लिए जो कुछ न करें, वो कम है. सलमान की फिल्म दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है और फिल्म के गाने भी काफी तेजी से लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. फिल्म के पहले पार्ट में जहां मुन्नी बदनाम हुई सॉन्ग आया था वहीं इस पार्ट में मुन्ना बदनाम हुआ सॉन्ग जोड़ा गया है.

गाना काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और इसमें सलमान खान का बेल्ट खोलकर डांस करने वाला हुक स्टेप लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सलमान के फैन्स इस स्टेप को करते हुए वीडियो भी बना रहे हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. पैपराजी से जहां बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर परेशान नजर आते हैं वहीं सलमान खान का वायरल हो रहा एक वीडियो बिलकुल अलग कहानी कह रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#salmankhan dances with our boys 🔥🔥🔥🔥

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

Aa Rahe Hai Chulbul Pandey 20 December Ko 💪😎✌🔥 Bhaijaan @beingsalmankhan ❤ Follow @salman.khan.universe @salmankhanfanclub @salman_khan_fan_page @status_of_salmankhan @skfilmsofficial @beingsalmankhan.ig @salmankhanmyworld @lovesalmankhan @beingsalmankhan.in #beingsalmankhan #salmankhan #salman #salmankhanuniverse #salmankhanpics #salmankhaninsta #bigboss13 #Radhe #kick2 #Dhoom4 #dabangg3 #katrinakaif #shahrukhkhan #akshaykumar #amitabhbachchan #ajaydevgan #Saifalikhan #priyankachopra #deepikapadukone #madhuridixit #kajol #india #instagram #aliabhatt #beinghuman #salmankhanfilms #bollywood Follow our page !!

A post shared by Salman Khan 🔵 (@salman.khan.universe) on

सलमान खान फोटोग्राफर्स के साथ बिलकुल अलग ही ट्यूनिंग शेयर करते नजर आए. सलमान खान फोटोग्राफर्स के साथ मिलकर उनकी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 के गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' पर डांस करते नजर आए. फोटोग्राफर्स के साथ आ जाने पर सलमान खान अपनी बेल्ट खोलते हैं और सभी के साथ मिलकर मोबाइल पर गाने पर पॉपुलर डांस स्टेप करते नजर आए.

दबंग 3 से डेब्यू करेंगी सई मांजरेकर

फोटोग्राफर्स में भी सलमान खान के साथ डांस स्टेप करने को लेकर खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी. बात करें फिल्म दबंग 3 की तो इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी और इसी फिल्म से सई मांजरेकर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म के इस पार्ट में कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement