बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह छोड़ दी है. इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट काम करने वाली थीं. IIFA 2019 में आलिया ने कंफर्म कर दिया था कि ये फिल्म भी नहीं बन रही है. फिल्म में बहुत ज्यादा किसिंग सीन होने के कारण सलमान ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया था. जबकि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म में कोई भी किसिंग सीन नहीं था.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में इसमें कोई किसिंग सीन नहीं था और अगर था भी तो सलमान को इसके बारे में पूरी जानकारी थी. सभी फिल्ममेकर्स को पता है कि सलमान ऑनस्क्रीन किस नहीं करते. संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी को किस कर सकते हैं क्योंकि यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी तो फिर सलमान खान इस पर सहमत नहीं होंगे? जबकि 'इंशाअल्लाह' में कोई किसिंग सीन नहीं था.
View this post on Instagram
हाल ही में IIFA अवॉर्ड्स के दौरान आलिया भट्ट से जब 'इंशाअल्लाह' में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह नहीं बन रही है, इंशाअल्लाह अब कुछ और बन रही है. कम से कम मैं तो उसमें नहीं हूं. इस बात से साफ है कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली को साथ देखने का फैंस का सपना अधूरा ही रह गया है. इन अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट और सलमान खान दोनों ने शिरकत की थी.