सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'दस का दम' में WWE सुपरस्टार ब्राउन स्ट्रॉमैन पहुंचे. सलमान खान होस्टेड इस रिएलिटी क्विज शो में ब्राउन ने अपना दम खम दिखाया. उन्होंने सभी के सामने एक फ्राईपैन को अपने हाथों से मोड़ दिया. इतना ही नहीं सेट पर मौजूद हसीनाओं को उन्होंने अपने हाथों पर लटका लिया. ब्राउन ने सलमान को भी सेट पर चुनौती दी.
#DumdaarWeekend is getting more dumdaar! Look who’s coming on #DusKaDum, the one and only @BraunStrowman! Can’t wait to show you all the fun we had with @SonakshiSinha and @DianaPenty. Tune in tonight at 9:30 PM @SonyTV pic.twitter.com/eR5vVJNMGs
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 19, 2018
उन्होंने फ्राईपैन को अपने हाथों से मोड़ देने के बाद सलमान खान से कहा, "मैं जो मैटल के साथ कर सकता हूं वही मैं इंसान के साथ भी कर सकता हूं. क्या तुम आजमाना चाहोगे?" इस पर सलमान तुरंत पीछे हट गए और उन्होंने कहा, "नहीं, नहीं." इस खास एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी भी मौजूद रहीं. शो का टीजर इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
शो का यह खास एपिसोड रविवार रात 9.30 बजे 'दम का दम' के खास हिस्से दमदार वीकेंड में प्रसारित किया जाएगा. बात करें सुपरस्टार सलमान खान की तो वह जल्द ही फिल्म भारत में नजर आएंगे. इन दिनों वह इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. कटरीना कैफ इस फिल्म में उनके अपोजिट काम करती नजर आएंगी. पहले प्रियंका यह रोल करने वाली थीं लेकिन फिर उन्होंने इससे बैकआउट कर लिया.