सलमान खान हॉन्ग-कॉन्ग में रविवार से शुरू होने वाले ‘DABANGG TOUR’ के लिए जम कर मेहनत कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने डांस प्रैक्टिस की.
सलमान ने अपने प्रैक्टिस की एक वीडियो भी ट्वीट की है.
बता दें कि यह टूर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया में आयोजित होगा. यह अप्रैल और मई के महीने में होगा. दरअसल यह एक लाइव कॉन्सर्ट है और इसमें सलमान दूसरे बॉलीवुड सिलेब्स के साथ परफॉर्म करेंगे. इस कॉन्सर्ट का हिस्सा मनीष पॉल, बिपाशा बासु, एली अवराम और डेजी शाह हैं.Rehearsals for the 1st show in Hongkong tomo ! #DaBangHK pic.twitter.com/hqe5NRn2lI
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 15, 2017
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सलमान ने ट्वीट कर बताया था कि मलेशिया टूर के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव आया है लेकिन सलमान ने यह वादा भी किया है कि वो मलेशिया में अपनी टीम के साथ जरूर परफॉर्म करेंगे.
Hello Malaysia, the organisers have requested me to reschedule Da Bangg show in Malaysia. We will share the new Malaysia date soon.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 7, 2017
टूर के लिए शुक्रवार को ही सलमान, सोहेल खान, मनीष पॉल, बिपाशा बासु, एली अवराम और डेजी शाह रवाना हुए थे.No change in the rest of the schedule. Hong Kong, Auckland, Sydney, Melbourne see you soon.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 7, 2017
फिल्मों की बात करें तो सलमान की ट्यूबलाइट इस साल ईद में रिलीज होने वाली है. उनकी दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है साल के अंत में रिलीज होगी. टाइगर जिंदा है में सलमान-कटरीना की जोड़ी पांच साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी. इसके पहले 2012 में दोनों एक था टाइगर में नजर आए थे.