scorecardresearch
 

वाल्मीकि समाज पर कमेंट करने का मामला, सलमान को SC से राहत

सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. जानें क्या और कौन सा है मामला..

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. SC ने देशभर की अदालतों में उनके खिलाफ चल रहे 6 मामलों पर रोक लगा दी है. केस की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी. बता दें, सलमान खान पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ जातिसूचक कमेंट करने का आरोप है.

सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ राजस्थान के चूरू शहर में दर्ज FIR रद्द करने की मांग की थी. एक्टर की ओर से दर्ज याचिका में ये भी मांग थी कि सभी राज्यों की पुलिस को ये निर्देश दिए जाए कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत, FIR दर्ज न करे.

वाल्मीकि समाज पर कमेंट से बुरे फंसे सलमान-शिल्पा, केस दर्ज

दरअसल, वाल्‍मीकि समाज ने सलमान खान की एक टिप्‍पणी पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ अलग अलग राज्यों में FIR दर्ज कराई थी. बताते चलें कि सलमान ने अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के दौरान अपने डांस स्टाइल को कथित तौर पर जातिसूचक करार दिया था. कई शहरों में एक्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. उनकी फिल्म  'टाइगर जिंदा है' का भी जमकर विरोध हुआ था.

Advertisement

विकास गुप्ता ने खोला बिग बॉस-12 से जुड़ा ये राज, ऐसा होगा गेमप्लान

वाल्मीकि समाज का कहना था कि पब्लिकली गलत शब्द का इस्तेमाल करने से हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस बात से गुस्साए वाल्मीकि समाज ने केस दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें, सलमान ने जिस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया उसे वाल्मीकि समाज अपने अपमान के तौर पर लेता है.

Advertisement
Advertisement