अपनी कमिटमेंट के लिए मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपना एक वादा अभी तक पूरा नहीं किया है. सलमान ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान कश्मीर की एक फैमिली को गोद लिया था.
अखबार मुंबई मिरर के अनुसार, सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान कश्मीर के अनंतनाग जिले के गांव दियारू की एक बेहद गरीब परिवार से वादा किया था कि वह उनका घर बनवाएंगे लेकिन सलमान ने अभी तक अपना वादा नहीं पूरा किया है. हालांकि सलमान के एक करीबी सूत्र ने कहा है कि सलमान अपना वादा जरूर पूरा करेंगे.
दरअसल जब सलमान कश्मीर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो 75 साल की एक महिला जायना बेगम ने सलमान से मिलकर अपनी गरीबी के बारे में बताया था कि वह किस तरह अपनी विधवा बेटी सहित 4 बच्चों के साथ गुजारा कर रही हैं. सलमान ने तुरंत उनके एक पोते को शूटिंग यूनिट में काम दे दिया था और मुंबई आकर काम करने का ऑफर भी दिया था. लेकिन पोते ने घर के आस-पास ही काम करने की इच्छा जताई थी.