रेप वाले बयान पर सलमान खान ने बुधवार को महिला अयोग को जवाब भेजा. बॉलीवुड का 'सुल्तान' अपने बेतुके बयान पर झुकता नजर नहीं आया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया कि सलमान खान ने NCW को भेजे जवाब में माफी नहीं मांगी. सलमान खान ने महिला आयोग को जवाब भेजा है जिसमें NCW की कानूनी टीम जवाब देखेगी.
उल्लेलखनीय है कि सलमान ने बयान दिया था कि उनकी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के एक सीन की शूटिंग इतनी थकाने वाली थी कि उसके बाद उन्हें रेप के शिकार महिला जैसा महसूस हुआ.
सलमान इस बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं और इस बात की मांग की जा रही है कि सलमान इस बयान को लेकर माफी मांगें. इसी बयान पर विवादों में घिरे सलमान खान को आज महाराष्ट्र महिला आयोग के सामने अपना पक्ष रखना था.