सलमान खान ने आज सोमवार को सुबह-सुबह अपने फैंस को सरप्राइज देने का प्लान किया. सलमान ने ट्वीट करके कहा कि आज सुबह दस बजे किसी खास चीज की स्पेशल झलक दिखाऊंगा.
Aaj Dus Baje . Glimpse of something special .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 15, 2015
कमिटमेंट के पक्के सलमान ने 10 बजे अपना वादा पूरा करते हुए ट्वीट कर अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान ' का दूसरा लुक पेश किया. इस फोटो में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 18 जून को रिलीज किया जाएगा.
#3daystogoforBajrangiBhaijaanTrailer @BBThisEid pic.twitter.com/kHYJHEbQdV
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 15, 2015
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान ' इसी साल ईद पर रिलीज होगी. 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ-साथ करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल में नजर आएंगे.