बिग बॉस 13 के बीते वीकेंड के वार एपिसोड में फिल्म बाला की स्टारकास्ट ने शिकरत की. आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने सलमान खान के शो पर खूब मस्ती की. बाला की टीम ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के तीखे सवाल पूछे. साथ ही सेट पर लिट्टी चोखा भी खाया.
बिग बॉस के सेट पर बाला की टीम ने पहले तो खेसारी लाल यादव से सवाल किए, फिर आयुष्मान खुराना ने सलमान खान से टेढ़े सवाल पूछे. आयुष्मान खुराना ने सलमान खान से सवाल पूछा कि कौन सी फिल्म के शूट के पहले दिन ही आपको मालूम पड़ गया था कि ये मूवी नहीं चलेगी?
View this post on Instagram
Advertisement
इस फिल्म के फ्लॉप होने का सलमान को था अंदाजा
जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि ऐसी बहुत सारी फिल्में हैं. फिर जब आयुष्मान खुराना ने ऐसी एक फिल्म का नाम लेने की गुजारिश की तो सलमान खान ने सूर्यवंशी का नाम लिया. आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ने कहा कि उन्हें सूर्यवंशी फिल्म बहुत पसंद है. आयुष्मान खुराना ने सूर्यवंशी का डायलॉग भी बोला.
बता दें, सलमान खान, अमृता सिंह स्टारर फिल्म सूर्यवंशी 1992 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन राकेश कुमार ने किया था. सलमान खान, अमृता सिंह के अलावा मूवी में शीबा आकाशदीप, सईद जाफरी अहम रोल में थे.