सलमान खान इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में कटरीना कैफ के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. शो की शूटिंग हो चुकी है. कपिल शर्मा शो में सलमान-कटरीना कैफ भारत का प्रमोशन करेंगे. कपिल के शो में सलमान खान और कटरीना कैफ ने अपने कई सीक्रेट्स का खुलासा किया. शो के दौरान कपिल ने दोनों स्टार्स से उनके डर के बारे में पूछा. जानें सलमान-कटरीना ने क्या जवाब दिया.
सलमान ने खुलासा करते हुए कहा- ''मुझे क्लोज डोर लिफ्ट्स से काफी डर लगता है. पारंपरिक कॉम्पैक्ट लिफ्ट मुझे डराती है. मुझे ऐसा लगता है कि कहीं लिफ्ट के नट बोल्ट स्लिप ना हो जाए.'' इसके बाद कटरीना कैफ ने भी अपने फोबिया के बारे में बताया. बकौल कटरीना- मुझे मकड़ी और कॉकरेच से डर लगता है.
View this post on Instagram
Advertisement
इसके बाद कपिल ने कटरीना कैफ से पूछा कि वे किसी भूत से टकराने पर कैसे रिएक्ट करेंगी? जवाब में कटरीना कैफ ने हंसते हुए कहा- ''मेरा भूतों के साथ दोस्ताना रिश्ता है. भूत मुझे कॉकरोच और मकड़ी के जितना नहीं डराएंगे.''
वीकेंड में आने वाले कपिल शर्मा शो में इस बार दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. दूसरी तरफ, सलमान खान की मचअवेटेड मूवी भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. मूवी के सभी गाने काफी हिट हो चुके हैं. सलमान, कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं.