scorecardresearch
 

जब सलमान ने किया एब्स पर कमेंट तो यूं शरमाने लगे बॉबी देओल

सलमान खान ने बॉबी देओल के निकनेम का खुलासा किया है. जानें एक्टर ने क्या कहा.

Advertisement
X
बॉबी देओल, सलमान खान
बॉबी देओल, सलमान खान

Advertisement

फिल्म रेस-3 से बॉबी देओल सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं. मूवी के लिए उन्होंने जबरदस्त मेकओवर किया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने बॉबी के निकनेम का खुलासा किया. जो कि उन्हें रेस-3 के लिए किए गए मेकओवर की वजह से मिला है.

दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बॉबी के ट्रांसफॉर्मेशन की हर कोई तारीफ कर रहा था. तभी एकदम से समलान खान बोले- अब ये बॉबी देओल नहीं ये बॉडी देओल हो गए हैं. ये सुनकर बॉबी देओल भी ब्लश करते हुए दिखे.

जब सलमान ने बॉबी देओल से कहा- मामू, शर्ट उतारेगा? मिला ये जवाब

बॉबी देओल ने अपने कमबैक का पूरा श्रेय सलमान खान को दिया. उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा. मामू (सलमान) मेरे एंजेल हैं. वे ऐसे इंसान हैं जिन्होंने मुझपर विश्वास किया. उन्होंने मुझे सही समय पर मौका दिया.

Advertisement

वे आगे कहते हैं, मैं किसी अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में था. तभी मुझे सलमान का कॉल आया. उन्होंने मुझसे कहा- मामू, शर्ट उतारेगा? फिर मैंने कहा, मैं कुछ भी करूंगा. बता दें, रेस-3 के ट्रेलर में एक सीन में बॉबी और सलमान शर्टलेस अवतार में दिखते हैं. ये सीन फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है.

From the trailer: Sikander & Yash ! Double 🔥🔥 #salmankhan #bobbydeol #race3 #skf #beinghuman #bollywood #eid2018 #beinghumanecycle #beingintouch

A post shared by Salman Khan (WLSK Fanpage) (@welovesalmankhan) on

रेस-3 में सलमान खान का सबसे खतरनाक स्टंट, ट्रेलर में दिखी झलक

रेस-3 के लिए बॉबी देओल ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. परफेक्ट शेप में आने के लिए सलमान ने उनकी काफी मदद की. बॉबी ने अपना वर्कआउट रूटीन बताते हुए कहा, मैं हर रोज डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता था. कार्डियो करता था. मुझे कैलरी और फैट बर्न कर मसल्स बनाने थे. बता दें, रेस-3 15 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement