scorecardresearch
 

सलमान बोले-पापा ने बहनों को बॉयफ्रेंड के मामले में दी थी ये हिदायत

सलमान खान ने बताया कि उन्हें और उनकी बहनों को पिता सलीम खान से पार्टनर बनाने और उसे घर लाने के मामले में किस तरह की हिदायत दी हुई थी.

Advertisement
X
पिता सलीम खान के साथ सलमान
पिता सलीम खान के साथ सलमान

Advertisement

सलमान खान ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की हैं. उन्होंने बताया कि उनके पापा ने गर्लफ्रेंड के मामले में उन्हें क्या सख्त हिदायत दी थी.

सलमान अपने गेम शो 'दस का दम दमदार वीकेंड' के मौके पर अपने बारे में बात की. दरअसल, एक प्रतियोगी से सवाल पूछा गया था कितने फीसदी भारतीयों को पब्ल‍िकली रोमांस करने पर पुलिस की डांट पड़ती है? इस संबंध में सलमान ने कहा कि कपल्स को पब्ल‍िक प्लेसेस पर रोमांस करते देखना दुखद है.

दुबई के मॉल में सलमान खान का चिल आउट, देखें Video

सलमान ने कहा, "लोग मजूबर हैं उनके छोटे से घर में 8-10 लोग रहते हैं. ये युवा अपने लिए होटल बुक नहीं कर सकते, समाज इसे अलग नजर से देखता है. मेरे पिता ने मुझे सीधी हिदायत दी थी. उन्होंने हमें शहर में रोमांस करने के बजाय घर में गर्लफ्रेंड संग वक्त बिताने की परमिशन दी थी.यही बात हमारी बहनों के संबंध में लागू होती थी कि यदि उनकी जिंदगी में कोई अच्छा लड़का है, तो उन्हें पहले पेरेंट्स से परमिशन लेना चाहिए."

Advertisement

बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सलमान खान की सुपरहिट एक्ट्रेस

बता दें कि सलमान का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ सहित तमाम एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है. फिलहाल उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को बताया जाता है. हालांकि, सलमान के संबंध में ये बड़ा सवाल है कि वे शादी कब करेंगे. उनके पिता सलीम खान ने भी कहा है कि उनसे ये सवाल न पूछा जाए, इसका जवाब खुदा भी नहीं दे सकता.

Advertisement
Advertisement