scorecardresearch
 

कौन है वो शख्स जो घर में सलमान की वापसी का करता रहता है इंतजार?

जल्द ही सलमान खान की फिल्म रेस-3 रिलीज होने वाली है. इसमें सस्पेंस, एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान ने '10 का दम' शो के सेट पर अपनी जिंदगी से जुड़ी एक अहम बात बताई. उन्होंने खुलासा किया कि कौन घर पहुंचने तक उनका इंतजार करता है और घर की खिड़की पर उनकी राह देखता है.

दरअसल, शो के दौरान एक सवाल पूछा गया कि "कितने % भारतीय मांताएं अपने बच्चों के घर वापस आने का देर रात तक इंतजार करती हैं?" तब सलमान ने अपने बारे में बताते हुए कहां कि उनकी मां भी ऐसा ही किया करती हैं.

हाई अलर्ट पर मुंबई पुलिस, किससे है सलमान खान की जान को खतरा

उन्होंने कहा, ''अक्सर हम काम में बहुत बिजी रहते हैं और देर रात ही घर लौटते हैं. मम्मा बॉय होने के नाते मां आज तक मेरा इंतजार करती हैं. मुझे सही सलामत वापस आते हुए देखने के लिए खिड़की पर खड़ी रहती हैं. जब भी मुझे घर आने में लेट होता है तो मैं मां को बता देता हूं.''

Advertisement

The #Race3 team @anilskapoor @jacquelinef143 @saqibsaleem @shahdaisy @iambobbydeol are coming tonight on #DusKaDumSpecial to play this game of anumaan! Looking forward to hosting them. Don’t forget to tune in tonight at 8:30 PM on @SonyTVofficial

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बता दें, सलमान खान अपने माता-पिता के बेहद करीब हैं. हर मुसीबत में एक्टर का परिवार उनके साथ खड़ा रहता है. वे आज भी अपने माता-पिता के साथ एक ही घर में रहते हैं.

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

धर्मेंद्र ने लुटाया सलमान खान पर प्यार, क्यों कहा- नजर ना लगे

जल्द ही सलमान खान की फिल्म रेस-3 रिलीज होने वाली है. इसमें सलमान खान के अलावा, बॉबी देओल, साबिक सलीम, जैकलीन, डेजी शाह और अनिल कपूर हैं. ये रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसमें सस्पेंस, एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement