दबंग सलमान खान इन दिनों बखूबी सुर्खियों में हैं. वे अपने प्रोडक्शन के जरिये कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल को 'डॉ. कैबी' के जरिये लांच करने जा रहे हैं तो वहीं इन दिनों एक विदेशी बाला के साथ उनके चर्चे भी खूब आम हो रहे हैं. अब खबर आ रही है कि वे शाहिद कपूर की अगली फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में भी नजर आएंगे.
यह पहला मौका होगा जब शाहिद और सलमान स्क्रीन एक साथ अपनी ऐक्टिंग के जौहर दिखाएंगे. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. हालांकि सलमान खान के रोल को अभी तक छिपाकर रखा गया है. फिल्म की हीरोइन इलियाना डी’क्रूज है औऱ शाहिद पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं.
यही नहीं, इन दिनों उनके एक रोमानियन टीवी ऐक्ट्रेस के साथ अफेयर की खबरें खूब उछल रही हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ भी साफ नहीं हो सका है.
उधर, महाराष्ट्र का सूखा भी उनकी नजरों से परे नहीं है. वे महाराष्ट्र के सूखे से पीडित किसानों की मदद के लिए भी राह तलाश रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे सूखाग्रस्त इलाकों में पानी के टैंकर भेजेंगे. इसे कहते हैं सुपरस्टार की लाइफ.