scorecardresearch
 

ये वही हैं, जिनके साथ है सलमान का अफेयर!

दबंग सलमान खान इन दिनों बखूबी सुर्खियों में हैं. वे कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल को लांच कर रहे हैं तो 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में शाहिद कपूर के साथ भी नजर आएंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र का सूखा भी उनकी नजरों से बच नहीं पाया है.

Advertisement
X

दबंग सलमान खान इन दिनों बखूबी सुर्खियों में हैं. वे अपने प्रोडक्शन के जरिये कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल को 'डॉ. कैबी' के जरिये लांच करने जा रहे हैं तो वहीं इन दिनों एक विदेशी बाला के साथ उनके चर्चे भी खूब आम हो रहे हैं. अब खबर आ रही है कि वे शाहिद कपूर की अगली फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में भी नजर आएंगे.

Advertisement

यह पहला मौका होगा जब शाहिद और सलमान स्क्रीन एक साथ अपनी ऐक्टिंग के जौहर दिखाएंगे. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. हालांकि सलमान खान के रोल को अभी तक छिपाकर रखा गया है. फिल्म की हीरोइन इलियाना डी’क्रूज है औऱ शाहिद पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं.

यही नहीं, इन दिनों उनके एक रोमानियन टीवी ऐक्ट्रेस के साथ अफेयर की खबरें खूब उछल रही हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ भी साफ नहीं हो सका है.

उधर, महाराष्ट्र का सूखा भी उनकी नजरों से परे नहीं है. वे महाराष्ट्र के सूखे से पीडित किसानों की मदद के लिए भी राह तलाश रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे सूखाग्रस्त इलाकों में पानी के टैंकर भेजेंगे. इसे कहते हैं सुपरस्टार की लाइफ.

Advertisement
Advertisement