scorecardresearch
 

सलमान के मजाक से कटरीना खफा, दबंग खान ने मांगी माफी

अपनी प्यारी बहन अर्पिता की शादी के जश्न में सलमान खान ने जमकर मस्ती की. इस दौरान वो कटरीना कैफ को कभी कटरीना कपूर बोल गए तो कभी ये कह डाला कि मैंने तो कटरीना खान बनने का मौका दिया था.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

अपनी प्यारी बहन अर्पिता की शादी के जश्न में सलमान खान ने जमकर मस्ती की. इस दौरान वो कटरीना कैफ को कभी कटरीना कपूर बोल गए तो कभी ये कह डाला कि मैंने तो कटरीना खान बनने का मौका दिया था. इसके बाद खबर ये आई कि इससे कटरीना कैफ इतना खफा हो गईं कि वो आयुष-अर्पिता के रिसेप्शन पर नहीं पहुंची.

Advertisement

इतना ही नहीं रिसेप्शन पर रणबीर कपूर भी नजर नहीं आए. खबरें यहां तक आईं कि रणबीर को तो रिसेप्शन का न्योता भी नहीं मिला था वहीं इनविटेशन मिलने के बावजूद कटरीना ने रिसेप्शन फंक्शन से दूरी बनाए रखी.

अंदर की खबर अब ये है कि दबंग सलमान ने कटरीना के घर जाकर उनसे माफी मांगी और उन्हें मना भी लिया है. शादी की दौड़भाग के बाद सलमान एक बार फिर 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं, और वहीं कटरीना जल्द ही 'फितूर' फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी जिसकी कश्मीर में शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement