scorecardresearch
 

कपिल शर्मा के शो पर बोले सलमान खान, कटरीना ने मुझे छोड़ दिया

ब्रेकअप के बाद भी दोनों सितारे के एक दूसरे के साथ दोस्ताना संबंध बने रहे. हालांकि सलमान को जब भी मौका मिलता है वे कटरीना की टांग खिंचने से बाज़ नहीं आते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ Photo इंस्टाग्राम
सलमान खान और कटरीना कैफ Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

साल 2009 में अलग होने से पहले सलमान खान और कटरीना कैफ चार सालों तक रिलेशनशिप में थे. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों सितारे के एक दूसरे के साथ दोस्ताना संबंध बने रहे. हालांकि सलमान को जब भी मौका मिलता है वे कटरीना की टांग खिंचने से बाज़ नहीं आते हैं.

हाल ही में दोनों सितारे कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म भारत को प्रमोट करते नज़र आए थे. कपिल शर्मा के शो पर कटरीना की डाइट और उनकी एक्सरसाइज़ रूटीन के बारे में बात हो रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि प्रियदर्शन की फिल्म 'दे दना दन' की शूटिंग के दौरान कटरीना ने स्मूदीज़ खाना छोड़ दिया था. अर्चना की इस बात के दौरान सलमान ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कटरीना के मज़े लिए और उन्होंने कहा कि इन्होंने स्मूदी क्या, मुझे भी छोड़ दिया.

Advertisement

View this post on Instagram

5 Days...🔥😍😘 . . . . . . . #salmankhan #salkat #salmankatrina #salmaniacs #dabangg3 #chulbulpandey #sonakshisinha #robinhoodpandey #bharat #salmankhanmerijaan #salmankhanfilms #salmankhanfans #salmanrocks #katrinakaif #katrinasalman #sunilgrover #dishapatani #jackieshroff #norafathi #ekthatiger #tigerzindahai #tiger3

A post shared by World of SALMANICS (@salmanics_27) on

गौरतलब है कि सलमान और कटरीना एक दूसरे के काफी करीब हैं और एक दूसरे को परिवार मानते हैं. फिलहाल दोनों अपनी फिल्म भारत में व्यस्त हैं. साल 2017 में सुपरहिट फिल्म टाइगर जिंदा है के बाद दोनों एक बार बड़े स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Bharat Scenes 😍😘🔥 . . . . . . . #salmankhan #salkat #salmankatrina #salmaniacs #dabangg3 #chulbulpandey #sonakshisinha #robinhoodpandey #bharat #salmankhanmerijaan #salmankhanfilms #salmankhanfans #salmanrocks #katrinakaif #katrinasalman #sunilgrover #dishapatani #jackieshroff #norafathi #ekthatiger #tigerzindahai #tiger3

A post shared by World of SALMANICS (@salmanics_27) on

गौरतलब है कि 5 मई को ईद के दिन ही 2019 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच खेलेगा. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्रिकेट के महाकुंभ के बीच भाईजान की फिल्म को कितनी तवज्जो मिलेगी.इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सलमान खान को पहली बार बूढ़ा दिखाया जाएगा. फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स ने भी काम किया है.

Advertisement
Advertisement