scorecardresearch
 

जेल गए सलमान, फंस गईं ये फिल्में, करोड़ों रुपये दांव पर

वैसे बता दें कि फैसले से फिलहाल सलमान का व्यावसायिक नुकसान नहीं होगा पर उनकी छवि को धक्का पहुंचेगा.   

Advertisement
X
रेस-3 का पोस्टर
रेस-3 का पोस्टर

Advertisement

सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में दोषी पाए गए हैं. गुरुवार को जोधपुर की अदालत इस मामले फैसला सुनाया. सलमान को अदालत ने 5 साल की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. सजा सुनाते ही सलमान को हिरासत में ले लिया गया. ये मामला 20 सालों से चल रहा था.

सलमान खान सजा के साथ ही यह अटकलें तेज हो गई हैं कि उनके प्रोफेशनल प्रोजेक्ट रुक सकते हैं. साथ ही करोड़ों रुपए की रकम भी फंस सकती है. हालांकि बेल के लिए अभी सलमान के पास ऊपरी अदालतों में जाने का विकल्प है. उम्मीद है कि उन्हें जमानत भी मिल जाए. सलमान इस समय कई प्रोजेक्ट से जुड़े हैं या जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे बता दें कि फैसले से फिलहाल सलमान का व्यावसायिक नुकसान नहीं होगा पर उनकी छवि को धक्का पहुंचेगा.  जानिए सलमान की सजा से किस तरह बिजनेस प्रभावित होगा.

Advertisement

रेस 3

सलमान खान इस समय रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अभी अधूरी है. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है. सलमान इसमें मुख्य अभिनेता है.

जोधपुर रवाना हुए सितारे, क्या काले हिरण शिकार मामले में सलमान को होगी सजा?

भारत

सलमान खान भारत नाम की एक फिल्म में काम कर रहे हैं, जो कि कोरियन फिल्म ऑड टू माय फादर की हिन्दी रीमेक होगी. यदि सलमान को लंबी सजा होती है तो ये फिल्म भी ठंड बस्ते में चली जाएगी. इस फिल्म का निर्माण अली अब्बास जफर कर रहे हैं. उनके साथ सलमान पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा है बना चुके हैं. सलमान की इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होनी है. इसकी शूटिंग पंजाब, मुंबई, दिल्ली और अबुधाबी में होनी है.

दबंग 3

सुपरहिट सीरीज दबंग 3 में भी सलमान का होना तय है. इस फिल्म की शूटिंग भी साल के अंत में शुरू हो सकती है.

किक 2

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म किक का सीक्वल भी बन रहा है.

इस फिल्म में सबसे खतरनाक स्टंट करेंगे सलमान खान, देखें तस्वीरें

बिग बॉस 12

सलमान खान का नाम अब तक बिग बॉस के अगले सीजन के लिए तय है. अक्टूबर में शुरू होने वाले बिग बॉस 12 के लिए सलमान की जगह अन्य होस्ट खोजना पड़ सकता है. बता दें कि सलमान खान इस शो के लिए करीब 11 करोड़ रुपए फीस लेते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement