शनिवार को मुंबई में हुए जी एंटरटेंमेंट अवॉर्ड में बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने शिरकत की एक से एक जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दिए.
लेकिन उस इवेंट की सबसे ज्यादा चर्चा सलमान खान और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान के बीच हुए awkward hug के कारण हो रही है. दरअसल जब सना ने रेड कार्पेट पर सलमान को देखा तो वो उनसे गले मिलने के लिए चली गईं. लेकिन सलमान ने सना को पीछे से पकड़ा नहीं और अपनी मुट्ठी बांधे रखी.
दरअसल सना ने जो ड्रेस पहनी थी, उसमें उनकी पीठ पूरी दिख रही थी. हो सकता है इसलिए सलमान ने सना की पीठ पर हाथ नहीं रखी थी. बात जो भी हो लेकिन सलमान के इस बर्ताव पर उनके फैंस उन्हें सच्चा जेंटलमैन कह रहे हैं. दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
PHOTOS: जी एंटरटेंमेंट अवॉर्ड्स में सलमान-आलिया संग पहुंचे ये सितारें
फिल्मों की बात करें तो सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग चल रही है और वो इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. सलमान की हालिया रिलीज के बारे में बात करें तो ईद के मौके पर आई फिल्म 'ट्यूबलाइट' उम्मीदों पर खता नहीं उतर पाई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में नाकाम रही.