एक समय था जब सलमान खान और संजय दत्त की दोस्ती परवान पर थी. दोनों साथ में टाइम स्पेंड करते थे और साथ में जिम भी करते थे. हालांकि दोनों पहले की तरह उतना मिलना जुलना नहीं करते हैं लेकिन अभी भी दोनों एक-दूसरे को अपना दोस्त मानते हैं. सोशल मीडिया पर सलमान और संजय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को 90 के दशक के एक अवॉर्ड शो का बताया जा रहा है. इस वीडियो में संजय साजन फिल्म में माधुरी के साथ सलमान के रिश्ते लेकर मजाक करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान और संजय काफी यंग लग रहे हैं. सलमान, संजय से कहते हैं कि ये साजन फिल्म का गाना है. इस पर संजय कहते हैं कि जिसमें हम दोनों ने काम किया था और लड़की तुमको मिल गई थी. इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं.
Baba and Bhai, the rockstars of Bollywood. pic.twitter.com/MQWJCf3Pwu
— # (@user_darth) April 20, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके आगे संजय बोलते हैं. ''देख एक चीज मैं बोलता हूं कि लड़की की चक्कर ही ऐसा होता है. कितना झगड़ा हम लोगों ने किया. अभी हम इन लोगों को अपनी दोस्ती दिखाते हैं.'' इसके बाद दोनों हैलो ब्रदर फिल्म के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान स्टारर भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. इसके अलावा उन्होंने दबंग 3 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है. वहीं, संजय दत्त की कलंक हाल ही में रिलीज हुई है जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है.